तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत
रफीगंज (औरंगाबाद)। औरंगाबाद के कासमा थाना क्षेत्र के महुआईन समीप रविवार की देर रात तेज रफ्तार एक बाइक ने वृद्ध को टक्कर मार दी। जिसके कारण वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक 61 वर्षीय सुखदेव साव महुआईन गांव का ही रहने वाला था। जानकारी के अनुसार वह रात में अपनी गांव के सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक टक्कर मार दी। जिसके कारण वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वृद्ध को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन वृद्ध को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान ही वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
About The Author
