सड़क हादसा में एक की मौत, सात घायल
औरंगाबाद। बुधवार की अहले सुबह औरंगाबाद जिले में स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-डाल्टनगंज मुख्य पथ के नेशनल हाईवे 139 पर बिजहर गांव के समीप बारातियों से भरी ऑटो में कुट्टी लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो पलट गई और इस हादसे में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय ललन कुमार यादव के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के ही पड़रावा गांव निवासी सहवीर भगत के 45 वर्षीय पुत्र त्रिवेणी पाल, महेश भगत के 45 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पाल तथा हाजीपुर गांव निवासी मोहन भगत के 35 वर्षीय पुत्र लाखवेंद्र पाल, झकसी भगत के 22 वर्षीय पुत्र अरुण पाल, नागेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र कामता यादव, ब्रह्मदेव पाल के 4० वर्षीय पुत्र देवनंदन पाल एवं बिना यादव के 4० वर्षीय पुत्र विजय यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरीया बेला गांव में नागेंद्र पाल की बारात में गए थे। शादी संपन्न होने के बाद कुछ बराती ऑटो रिजर्व कर वापस अपने घर लौट रहे थे। सभी जैसे ही नेशनल हाईवे 139 पर बिजहर गांव के समीप पहुंचे तभी औरंगाबाद से अंबा की तरफ आ रहे कुट्टी लदे ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इसके कारण ऑटो पलट गई और सभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का दौर रहा। घटना के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने ललन यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं सभी घायलों को प्राथमिकी उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना को दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। दूसरी ओर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कार्य प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। खबर को सुनकर रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिह सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से व सभी घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना एवं ढाढस बढ़ाया है। सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2००8 में ललन की शादी हुई थी। मृतक का दो बेटा और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा 13 वर्षीय रितिक कुमार, 9 वर्षीय खुशी कुमारी व 6 वर्षीय सन्तोष कुमार का समेत पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर गूंज उठा। बता दें कि पूरे गांव में मातम का माहौल है।
About The Author
