सड़क हादसा में किशोरी की मौत
औरंगाबाद। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर रिलायंस मॉल के समीप सड़क हादसे में किशोरी की मौत हो गई। बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो ने शिल्पा कुमारी (17) को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण किशोरी की मौत हो गई। मृतका देव प्रखंड के बेढ़नी गांव निवासी भीम सिह की बेटी है। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। जानकारी के अनुसार किशोरी किसी काम से एनएच पार कर रही थी। जैसे ही वह रिलायंस मॉल समीप एनएच पार करने लगी कि तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
About The Author
