औरंगाबाद में सघन वाहन चेकिंग अभियान: नियम तोड़ने वालों से वसूले गए 1.36 लाख रुपए जुर्माना

औरंगाबाद में सघन वाहन चेकिंग अभियान: नियम तोड़ने वालों से वसूले गए 1.36 लाख रुपए जुर्माना

औरंगाबाद। जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर बुधवार को औरंगाबाद शहर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान डीएम आवास के सामने पुरानी जीटी रोड पर आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई जिला परिवहन पदाधिकारी (एडीटीओ) संतोष कुमार सिंह ने की।

सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चले इस अभियान में कुल 53 वाहन चालकों को नियम उल्लंघन करते पकड़ा गया। इनमें से अधिकतर दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पकड़े गए, जबकि कुछ पर वाहन कागजात और लाइसेंस संबंधी अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई की गई। जांच अभियान के दौरान कुल 1,36,500 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए।

एडीटीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को मौके पर ही नियमों के प्रति समझाया गया, साथ ही आर्थिक दंड भी लगाया गया, ताकि भविष्य में वे सतर्क रहें।

शहर के साथ-साथ हाईवे क्षेत्रों में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि सड़क हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस विशेष जांच अभियान में डीटीओ शैलेश कुमार दास, एमवीआई सुजीता, ईएसआई गौरव पांडे, हितेश सिंह समेत परिवहन विभाग की पूरी टीम सक्रिय रही। यह अभियान प्रशासन की उस नीति को मजबूती देता है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्ती और आम जनता में सुरक्षा के प्रति जागरूकता दोनों को समान महत्व दिया गया है।

Views: 17
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND