औरंगाबाद: आद्रा मेला के अवसर पर सत्यचंडी धाम में 25000 श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और शक्तिपीठ सत्यचंडी धाम रायपुरा में रविवार को आद्रा मेले के सातवें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह होते ही हजारों की संख्या में भक्त माता सत्यचंडी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए कतारबद्ध हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को आद्रा नक्षत्र के विशेष संयोग पर करीब 25,000 से अधिक श्रद्धालु धाम में पहुंचे। औरंगाबाद ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिलों से भी लोग माता के दर्शन के लिए यहां उमड़े।
मेले के दौरान सत्यचंडी धाम न्यास समिति के सचिव राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष अमरेश सिंह, पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह, समाजसेवी नन्हकू सिंह, देववंश सिंह, अवधेश सिंह, लखन प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि माता सत्यचंडी की महिमा अपरम्पार है और सदियों से इस स्थल पर आद्रा नक्षत्र के मौके पर मेले का आयोजन होता आ रहा है।
न्यास समिति के सदस्यों ने बताया कि इस शक्ति स्थल पर नवरात्रि के अवसर पर भी विशेष पूजा-अर्चना होती है। इन दिनों गुप्त नवरात्र भी चल रहा है, जिससे यहां दर्शन-पूजन करने का विशेष महत्व माना जाता है और श्रद्धालुओं को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। हाल ही में इस धाम को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। महोत्सव रत्न संजीव कुमार सिंह के प्रयासों से कला-संस्कृति विभाग के माध्यम से सत्यचंडी धाम को राजकीय तीर्थ स्थल का दर्जा प्राप्त हुआ है। इससे इस धार्मिक स्थल की पहचान और महत्व और अधिक बढ़ गया है।
About The Author
