औरंगाबाद: बारुण में नहर में गिरी कार, चालक की मौत

औरंगाबाद: बारुण में नहर में गिरी कार, चालक की मौत

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पटना-इंद्रपुरी कैनाल के धनौती पुल से करीब 200 मीटर दक्षिण में एक चार पहिया वाहन नहर में गिरा मिला। ग्रामीणों ने जब नहर में डूबी कार देखी, तो तुरंत बारुण पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला वाहन, चालक मिला मृत

सूचना मिलते ही बारुण थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव, एसआई श्रीनाथ मंडल, एसआई परमानंद कुमार और एसआई नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला, लेकिन अंदर चालक मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के कुसम्ही गांव निवासी रामजन्म सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विवेकानंद सिंह के रूप में की। इसके बाद परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अनियंत्रित कार के नहर में गिरने की आशंका

ग्रामीणों के अनुसार, विवेकानंद सिंह अक्सर धनौती पुल की ओर आते थे। बताया जा रहा है कि बीती रात भी वे आए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। कार का सभी शीशे बंद थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिरा और वे बाहर नहीं निकल सके।

मुआवजा राशि मिलेगी परिजनों को

बारुण अंचलाधिकारी मंजेश कुमार ने कहा कि मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं, थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND