औरंगाबाद : सड़क हादसे में अधिवक्ता के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद शहर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर के पलटने से एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी और शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता सत्येंद्र तिवारी के इकलौते बेटे गौरव तिवारी (26) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, गौरव बुधवार को अपनी बुलेट बाइक की सर्विसिंग कराने शहर के सर्विस सेंटर गया था। वहां से लौटते वक्त ओवरब्रिज के पास अचानक एक प्लेट लोडेड ट्रेलर ने बाइक को बचाने की कोशिश में सड़क पर संतुलन खो दिया और पलट गया। दुर्भाग्य से ट्रेलर की चपेट में गौरव आ गया, जिससे उसका एक पैर बुरी तरह कट गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल गौरव को तत्काल सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमुहार रेफर कर दिया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद गुरुवार को गौरव ने दम तोड़ दिया।
गौरव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी पांच बहनें हैं और वह सबसे छोटा था। गौरव की हाल ही में सरकारी नौकरी लगी थी, लेकिन अभी उसने जॉइनिंग नहीं की थी। बेटे की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता समेत परिवार के सदस्य सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर है।
गौरव की मौत की खबर सुनकर बीजेपी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सतीश पाठक समेत कई स्थानीय नेता और समाजसेवी परिजनों से मिलने पहुंचे और गहरा शोक व्यक्त किया। गांव के लोगों ने भी घटना पर गहरा दुःख जताया। सभी ने गौरव के असमय निधन को परिवार और इलाके के लिए बड़ी क्षति बताया। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
About The Author
