औरंगाबाद: सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की 23 दिन बाद इलाज के दौरान मौत
औरंगाबाद। जिले में 23 दिन पहले हुए एक सड़क हादसे में घायल दिलीप सिंह उर्फ गोरे सिंह (45) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह फेसर थाना क्षेत्र के रघौलिया गांव निवासी थे। मृतक अपने घर पर किराना दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उनके निधन के बाद उनके तीन बेटे बेसहारा हो गए हैं।
परीक्षा दिलवाने जा रहे थे, तभी हुआ हादसा
परिजनों के मुताबिक, 26 मई की दोपहर करीब 1 बजे दिलीप अपनी बेटी मनीषा कुमारी को परीक्षा दिलवाने के लिए स्प्लेंडर बाइक (BR 26 U 8420) से सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज जा रहे थे। जैसे ही वे बाकन घाट नदी से पहले अदरी नहर रोड स्थित छात्रावास के पास पहुंचे, उसी दौरान उल्टी दिशा से आ रही तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद भाग निकला बुलेट सवार
हादसे में दिलीप और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने दिलीप की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्हें पहले वाराणसी ट्रॉमा सेंटर फिर वहां से पटना एम्स रेफर किया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटी मनीषा को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। दिलीप की मौत की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जो उसे अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए। मुफस्सिल थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात बुलेट चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। फरार बुलेट चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।
About The Author
