औरंगाबाद: कोचिंग जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जैतिया गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान दरार गांव निवासी संजय कुमार की बेटी संध्या कुमारी (16) के रूप में हुई है। वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी और डिहुरी पुल के पास स्थित कोचिंग पढ़ने जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा हवा में उछल गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने बाइक को जब्त कर लिया और बाइक सवार युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बंदेया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि, बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने युवक को हिरासत में लेने की बात से इनकार किया है।
संध्या चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता किसान हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।
About The Author
