औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी

औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी

औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर, पुनपुन नदी क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत अवैध बालू खनन और अवैध शराब निर्माण की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से खनन की जा रही बालू और शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया गया।

पुलिस द्वारा यह कार्रवाई क्षेत्र में गोपनीय सूचना और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई। अभियान के दौरान कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है। अवैध धंधों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND