औरंगाबाद में मामूली कहासुनी के बाद युवती ने लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले से मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बारुण थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण घर में मामूली कहासुनी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बारुण में पढ़ाई करती थी। पांच दिन पहले ही वह स्कूल से छुट्टी लेकर घर आई थी। इसी बीच किसी काम से सासाराम स्थित अपनी बुआ के घर चली गई थी, जहां उसकी बुआ का प्रसव होना था।
सोमवार की शाम युवती अपने बुआ के घर से वापस लौटी। रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए। मंगलवार की सुबह जब वह देर तक नहीं उठी तो मां ने उसे डांट फटकार लगाई। इसी बात को लेकर मां-बेटी के बीच तकरार हो गई। मां की डांट से आहत होकर युवती ने अपने कमरे में दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। युवती को फंदे पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना बारुण थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है। गांव में भी इस दुखद घटना को लेकर सन्नाटा छाया हुआ है। परिजन बार-बार यही कह रहे हैं कि एक मामूली कहासुनी इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगी, किसी ने सोचा नहीं था। बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 साल की युवती द्वारा आत्महत्या की घटना की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
About The Author
