औरंगाबाद: स्कूटी खराब होने से नाराज युवक ने शोरूम में लगाई आग, 36 ई-स्कूटी समेत 50 लाख का नुकसान
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में स्कूटी की खराबी से नाराज एक युवक के परिजनों ने हद पार कर दी। नाराजगी इस कदर बढ़ी कि उन्होंने शहर के एनएच-19 हसौली मोड़ के पास स्थित ओमकार इंटरप्राइजेज शोरूम में ही आग लगा दी। इस घटना में शोरूम में रखी 36 ई-स्कूटी और अन्य सामान जलकर राख हो गया। शोरूम मालिक अशोक कुमार सिंह सत्येंद्र को करीब 50 लाख रुपये की भारी क्षति हुई है।
शोरूम संचालक अशोक कुमार सिंह सत्येंद्र ने बताया कि घटना की शुरुआत 25 जून को हुई, जब इस्लाम टोली निवासी विष्णु शरण अपनी ई-स्कूटी लेकर शोरूम पहुंचे थे। उन्होंने यह स्कूटी 31 मार्च को 40 हजार रुपये में खरीदी थी। तीन महीने के भीतर यह दूसरी बार था जब स्कूटी में खराबी आई। इस बार वायरिंग की समस्या थी, जिसे शोरूम वालों ने 27 जून को ठीक कर उन्हें लौटा दिया।

लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। अशोक कुमार ने बताया कि स्कूटी ठीक होने के बाद विष्णु शरण के परिजन प्रेम कुमार शोरूम पहुंचे और वहां मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रेम कुमार ने अशोक कुमार के दाहिने हाथ की उंगली तोड़ दी। अशोक ने कहा, “हमलावरों ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और शोरूम में आग लगाने की बात कही। जाते-जाते प्रेम ने कहा- ‘पता कर लेना, मैं साइको हूं।’”
शुक्रवार 27 जून की सुबह प्रेम कुमार ने शोरूम में आग लगाने की धमकी दी थी। शाम को जब शोरूम बंद हो गया, तभी आरोपियों ने शोरूम को आग के हवाले कर दिया। घटना के वक्त रात के लगभग 8 बजे थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और शोरूम से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।
शनिवार को शोरूम संचालक अशोक कुमार सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच स्कूटी को लेकर भी विवाद गहराता जा रहा है। अशोक कुमार सिंह का कहना है कि स्कूटी का अधिकतम स्पीड लिमिट 27 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन ग्राहक उसे तीन-तीन लोगों के साथ चला रहे थे, जिससे तकनीकी गड़बड़ियां आ रही थीं। उन्होंने कहा, “हमने हर बार स्कूटी को ठीक कर सौंपा और उन्हें समझाया कि स्कूटी का इस्तेमाल कंपनी के निर्देशों के मुताबिक करें। लेकिन नियमों का पालन नहीं किया गया।
वहीं दूसरी ओर, आरोपी पक्ष की ओर से भी अपनी दलीलें सामने आई हैं। विष्णु शरण ने बताया कि उन्होंने स्कूटी किसी जानने वाले को बेच दी थी और प्रेम उनका रिश्तेदार है। प्रेम कुमार की मौसी ने कहा, “स्कूटी मेरी बेटी के लिए खरीदी गई थी। स्कूटी 40 किलोमीटर चलने की बात कहकर दी गई थी, लेकिन वह 20 किलोमीटर भी ठीक से नहीं चलती थी। इसलिए पड़ोस में रहने वाले विष्णु को शोरूम संचालक से बात कराने ले गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। शोरूम में आगजनी और मारपीट की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और व्यवसायियों में भी डर का माहौल बना हुआ है।
About The Author
