औरंगाबाद : शादी के 15 दिन बाद सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र स्थित एनएच-19 पर सोन नदी पुल के पास एक नवविवाहित युवक की मौत हो गई। शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो धमनी गोला गांव का निवासी था।
परिजनों ने बताया कि संदीप हाल ही में गोवा से लौटा था और 15 दिन पहले ही उसकी शादी जहानाबाद जिले के कन्हैया बिगहा गांव में हुई थी। घर में सबसे छोटा होने के कारण वह सबका लाडला था। पत्नी के हाथों की मेहंदी अभी सूखी भी नहीं थी कि सुहाग उजड़ गया। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शुक्रवार की शाम संदीप किसी काम से डेहरी गया था और देर रात लौटते समय सोन नदी पुल के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संदीप सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम मौके पर पहुंची और घायल को आनन-फानन में बारूण स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे संदीप के परिजन बेसुध हो गए। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पत्नी गहरे सदमे में है। उन्होंने कहा कि अभी 15 दिन पहले ही पूरे गांव में शादी की खुशियां मनाई गई थीं, लेकिन आज सब कुछ उजड़ गया। बारूण थाने के थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
About The Author
