औरंगाबाद: 2 पक्ष आपस में भिड़े , पति-पत्नी समेत 7 घायल
औरंगाबाद | शहर के रामाबांध टाल मोहल्ले में बुधवार देर शाम मामूली विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। दो गुटों के बीच ईंट उठाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हुई मारपीट में तब्दील हो गई। घटना में दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामाबांध टाल की है। बताया जाता है कि एक पक्ष के युवक द्वारा दूसरे पक्ष के घर के सामने रखी ईंटें बिना पूछे उठा लेने पर विवाद शुरू हुआ। पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना में घायल लोगों में पहले पक्ष से उदित राम (50), उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (45) और पुत्र वीरेंद्र राम (33) शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से मुक्त मोहल्ला निवासी शशि रंजन सिंह, उनकी पत्नी प्रियंका देवी, पुत्र शुभम कुमार और हिमांशु कुमार घायल हुए हैं।
वीरेंद्र राम ने बताया कि घर के सामने मकान निर्माण को लेकर ईंटें रखी थीं, जिसे पड़ोसी शुभम बिना बताए उठा ले गया। जब टोका गया तो वह अपने दोस्तों को बुला लाया और फिर घर में घुसकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसके चलते घर के कई सदस्य घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के हिमांशु ने बताया कि उनका दोस्त शुभम अपने घर के पास रखी ईंटें किसी काम के लिए उठा रहा था, इसी दौरान विवाद बढ़ गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने ईंट-पत्थर चलाए और बीच-बचाव करने के दौरान सभी लोग घायल हो गए।
विवाद ने नया मोड़ तब लिया जब एक पक्ष की महिला ने छेड़खानी और एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। शशि रंजन सिंह की पत्नी प्रियंका देवी ने कहा कि पड़ोसी उदित राम और उनके बेटे वीरेंद्र तथा धीरज महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं और अक्सर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।
घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट की जानकारी मिली है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। अब तक किसी भी पक्ष से आवेदन या फर्द बयान नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
