औरंगाबाद : 157 बोतल शराब के साथ साला-बहनोई गिरफ्तार
औरंगाबाद। अंबा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग बाइकों पर शराब की तस्करी कर रहे साला-बहनोई को गिरफ्तार किया है। दोनों झारखंड से शराब लेकर बिहार में बिक्री के लिए ला रहे थे। पुलिस ने 157 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी दिनेश कुमार यादव और उसके बहनोई कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी ललन यादव शामिल हैं।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड से आने वाले मुख्य सड़क और वैकल्पिक रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो बाइक सवार शराब तस्कर वैकल्पिक रास्ते से अंबा थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना मिलते ही बलिया गांव के समीप पीटीसी अमित कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।जब दोनों बाइक सवारों को रोका गया और तलाशी ली गई, तो दिनेश कुमार यादव की होंडा बाइक पर बंधे पेटी में से झारखंड निर्मित 180 ml की 130 बोतल शराब, जबकि उसके बहनोई ललन यादव के पैकेट और डिक्की से 27 बोतल शराब बरामद हुई।
पूछताछ में कबूला शराब तस्करी का जुर्म
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे झारखंड से शराब की खेप लाकर बिहार में बेचते थे। दिनेश झारखंड से शराब लाकर अपने बहनोई ललन यादव के घर पहुंचाता था, जहां से स्थानीय स्तर पर बिक्री की जाती थी।
मद्य निषेध कानून के तहत केस दर्ज, जेल भेजने की प्रक्रिया जारी
पुलिस ने शराब, बाइक जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्हें जल्द ही न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
About The Author
