औरंगाबाद: बीआरबीसीएल, नबीनगर में उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताहभर चलेगा योग सत्र

औरंगाबाद: बीआरबीसीएल, नबीनगर में उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताहभर चलेगा योग सत्र

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के नबीनगर स्थित बीआरबीसीएल (भारतीय रेलवे बिजली कंपनी लिमिटेड) परिसर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन स्थल सुमंगल सामुदायिक केंद्र में सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी, टाउनशिप के निवासी और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी विशेष रूप से उपस्थित रहे और योग सत्र में हिस्सा लेकर सभी को प्रेरित किया। योगाभ्यास का संचालन प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान विधियों का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल योग दिवस के अवसर को मनाना था, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को निरंतर जीवन का हिस्सा बनाना भी है। इसी कड़ी में बीआरबीसीएल प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि योग गतिविधि को एक दिन तक सीमित न रखते हुए पूरे सप्ताह तक नियमित रूप से योग सत्र आयोजित किए जाएंगे।

सप्ताहभर चलने वाले इस विशेष योग अभियान के तहत, 28 जून तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7:30 बजे और शाम 6:30 से 8 बजे तक सुमंगल सामुदायिक केंद्र में योग कक्षाएं चलेंगी। यह पहल खासतौर पर कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवारों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए की गई है।

योग सत्र में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से न केवल तनाव में राहत मिलती है, बल्कि एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। बच्चों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। बीआरबीसीएल प्रबंधन ने भी इस पहल को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे स्वास्थ्य उन्मुख कार्यक्रमों को निरंतर रूप से जारी रखा जाएगा, जिससे स्वस्थ कर्मचारी, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND