औरंगाबाद: अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर पर बोला जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज
औरंगाबाद। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-119 पर स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ट्रांसपोर्टर पर आधा दर्जन अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया।
घायल अवस्था में ट्रांसपोर्टर को स्थानीय लोगों की मदद से औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के सब-इंस्पेक्टर चंदन देव सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित का फर्दबयान दर्ज किया। बयान को आगे की कार्रवाई हेतु मुफ्फसिल थाना को सौंपा गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पीड़ित ट्रांसपोर्टर राजीव रंजन सिंह, गया जिले के आमस थाना अंतर्गत बभंडी गांव के निवासी हैं। वर्तमान में वे औरंगाबाद शहर के जयप्रकाश नगर स्थित उपेंद्र नारायण सिंह के मकान में किराए पर रहकर ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं।
राजीव रंजन के अनुसार, गुरुवार देर शाम वे अपने ट्रक में डीजल भरवाने के लिए एक पेट्रोल पंप जा रहे थे। इसी दौरान सीमेंट प्लांट से कुछ दूरी पर एक कार में सवार छह अपराधियों ने उनकी ट्रक को ओवरटेक कर रुकवाया और उन्हें जबरन ट्रक से बाहर खींचकर चाकू और पिस्टल से हमला कर दिया। हमले में राजीव रंजन को सिर में गंभीर चोट आई तथा चाकू के वार से उनकी बांह जख्मी हो गई।
आरोप है कि अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा, "सीमेंट प्लांट में ट्रक चलाना बंद कर दो, नहीं तो अगली बार गोली सीने में लगेगी।" साथ ही उनके गले से सोने की चेन और ₹5000 की नगद राशि भी लूट ली गई। राजीव रंजन ने बताया कि वे सभी हमलावरों को पहचानते हैं और वे सभी औरंगाबाद के ही निवासी हैं। इस आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
About The Author
