औरंगाबाद: साइबर थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा, पांच मोबाइल जब्त

औरंगाबाद: साइबर थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा, पांच मोबाइल जब्त

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। साइबर डीएसपी मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इन अपराधियों को साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जब्त किए गए मोबाइल फोन से साइबर ठगी के कई अहम सबूत मिलने की संभावना है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि साइबर ठगी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा। साइबर डीएसपी ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND