औरंगाबाद: सिलेंडर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, गार्ड ने की जमकर धुनाई
औरंगाबाद। कार्तिक HP गैस एजेंसी में लगातार हो रही सिलेंडर चोरी की गुत्थी तब सुलझी जब बुधवार की रात एक चोर को एजेंसी के गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरी के प्रयास में धरे गए युवक की पहचान मटपा टोले नोनिया बिगहा गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है। गार्ड के अनुसार, रात करीब 12 बजे जब चोर बाउंड्री फांदकर एजेंसी में घुसा तो पहले से अलर्ट गार्ड ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर चोर ने हाथापाई की कोशिश की, लेकिन गार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे कमरे में बंद कर दिया। एजेंसी संचालक मनोज कुमार सिंह को सूचना दी गई, जिसके बाद सुबह पुलिस को बुलाकर चोर को उनके हवाले कर दिया गया।
एजेंसी में पिछले 10 दिनों से सिलेंडर चोरी हो रही थी, लेकिन चोर का पता नहीं चल पा रहा था। जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो एक युवक को बाउंड्री फांदते हुए देखा गया। उसी के आधार पर गार्ड ने निगरानी बढ़ा दी थी। पकड़ा गया युवक कोई नया चोर नहीं है। छह महीने पहले भी उसने कुटुंबा के बसौरा गांव से एक ऑटो की चोरी की थी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया था और बाद में छोड़ दिया गया था।
थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि युवक को लोगों ने पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल उसे इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
