औरंगाबाद : डीएम ने की एससीए, एडीपी व डीओसी की योजनाओं की समीक्षा
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में SCA (विशेष केंद्रीय सहायता), ADP (आकांक्षी जिला कार्यक्रम) एवं DOC (डिवेलपमेंट ऑफ चिल्ड्रन) से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाना एवं समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराना था।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) को निर्देश दिया कि ADP मद अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार हेतु 11 केन्द्रों की सूची तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।उन्होंने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (L.A.E.O.) को निर्देशित किया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत चल रहे सभी कार्य निर्धारित नियमों के तहत शीघ्र पूरा कराएं।
जिला पदाधिकारी ने भवन प्रमंडल, औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि माह मई 2025 तक विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत निर्माणाधीन सभी योजनाओं को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को अप्रैल 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजना के तहत 9 विद्यालयों में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं पुस्तकालय निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने को कहा गया।
जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यकारी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं को नियत समय सीमा के अंदर नियमों के तहत पूर्ण कराएं तथा योजना पूर्ण होने के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) शीघ्र प्रदान करें, ताकि राशि का समुचित उपयोग दर्ज हो सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS), जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (L.A.E.O.), भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता (सर्व शिक्षा अभियान) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
