औरंगाबाद: डीएम श्रीकान्त शास्त्री ने की जनता दरबार में जन समस्याओं की सुनवाई, दो मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश

औरंगाबाद: डीएम श्रीकान्त शास्त्री ने की जनता दरबार में जन समस्याओं की सुनवाई, दो मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान दो परिवादियों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें डीएम ने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

औरंगाबाद प्रखंड के ग्राम खान, थाना मुफस्सिल निवासी श्री कामता कुमार मेहता सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में संचालित एक मुर्गी फार्म से भारी प्रदूषण हो रहा है, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

रफीगंज प्रखंड के ग्राम गम्हरिया, पंचायत लोहारा की श्रीमती सुनीता देवी ने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत चावल की चोरी एवं अन्य अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई।

जिला पदाधिकारी श्री शास्त्री ने सभी परिवादियों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का निष्पक्ष और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्ध कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाना सुनिश्चित करें।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND