औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं पर दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश
औरंगाबाद। जिले में गुरुवार को समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। डीएम ने सभी फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में भूमि विवाद, पेंशन से जुड़ी समस्याएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें अधिक संख्या में सामने आईं। डीएम ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए और प्रत्येक फरियादी को संतोषजनक समाधान उपलब्ध कराया जाए।
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर कुछ मामलों में उन्होंने स्वयं संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित निष्पादन की प्रक्रिया शुरू कराई।
जनता दरबार में पहुंचे एक वृद्ध किसान ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर डीएम ने राजस्व विभाग को जांच कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, एक महिला ने विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की, जिस पर समाज कल्याण पदाधिकारी को दो दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया।
डीएम ने जनता दरबार के अंत में कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में नियमित रूप से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि जनता को अपनी समस्याओं के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
इस मौके पर उपविकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, समाज कल्याण पदाधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनता दरबार में कुल 138 आवेदन आए, जिनमें से अधिकांश पर मौके पर ही कार्रवाई शुरू कर दी गई।
About The Author
