औरंगाबाद: डंपर ने मारी टक्कर, 5 साल के बच्चे की मौत
मदनपुर (औरंगाबाद)। औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंज बाजार के पास एनएच-19 पर सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में पांच वर्षीय शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शिवगंज निवासी अशोक विश्वकर्मा का पोता और पिन्टु विश्वकर्मा का छोटा बेटा था। घटना उस समय हुई जब शिवम अपने पिता के साथ सड़क पार कर रहा था और अचानक हाथ छुड़ाकर पीछे रह गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिन्टु विश्वकर्मा अपने बेटे के साथ बाजार में लगे पशु मेले की ओर किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही वह एनएच-19 की एक लेन पार कर चुके थे, दूसरी लेन पार करते वक्त शिवम ने उनका हाथ छोड़ दिया। पिता आगे निकल गए और शिवम पीछे ही रह गया। इतने में एक तेज रफ्तार डंपर ने मासूम को कुचल दिया और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मातमी चीख-पुकार से शिवगंज गूंज उठा। मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस हृदयविदारक घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएच-19 को जाम कर मुआवजे की मांग की।
घटना की सूचना पर मदनपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। वहीं, बिक्रमगंज के बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता स्वरूप बीस हजार रुपये का चेक सौंपा और आपदा प्रबंधन मद से चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया और यातायात सामान्य हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवगंज बाजार के पास एनएच-19 पर हर महीने औसतन चार से पांच जानें सड़क हादसों में जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। हादसों की बढ़ती संख्या के बावजूद प्रशासन और परिवहन विभाग की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मुरारी कुमार सोनी, अखिलेश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
About The Author
