औरंगाबाद: चार किसानों के खलिहान में लगी आग, हजारों का नुकसान
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र स्थित वर्मा गांव में बुधवार को चार किसानों के खलिहान में भीषण आग लग गई। इस आग में खलिहान में रखा पुआल जलकर राख हो गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। प्रभावित किसानों में शिव महतो, सत्येंद्र मेहता, रामराज साव और रामस्वरूप साव शामिल हैं। गांव में अचानक धुआं और आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को सूचना दी। तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद कुटुंबा पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती, तब तक खलिहान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। पंचायत समिति सदस्य अजय मेहता ने बताया कि अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती, तो अन्य किसानों के खलिहान भी आग की चपेट में आ सकते थे।
किसानों को भारी नुकसान, मवेशियों के लिए चारा नहीं बचा
घटना के बाद किसानों ने बताया कि धान कटाई के बाद उन्होंने पुआल को खलिहान में ही रखा था, ताकि बाद में इसे कुट्टी कटवाकर मवेशियों के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन आग लगने के कारण अब उनके पास मवेशियों को खिलाने के लिए चारा भी नहीं बचा। इस घटना में किसानों को लगभग 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्रशासन ने किया मुआवजे का आश्वासन
घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी किसान ने लिखित शिकायत नहीं दी है। आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अंचल अधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर किसानों को हुए नुकसान का आकलन कराया जाएगा और सरकारी प्रावधान के अनुसार उन्हें मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
About The Author
