औरंगाबाद: साइबर ठगी का शिकार हुई महिला के खाते में वापस करवाया 5 लाख रुपए
रेणु देवी ने जताया साइबर थाना के प्रति आभार, तत्पर कार्रवाई की सराहना
औरंगाबाद। जिले के साइबर थाना ने एक बार फिर सतर्कता और तत्परता की मिसाल पेश करते हुए साइबर ठगी का शिकार बनी एक महिला को उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लौटाने में सफलता पाई है। पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी कार्रवाई के दम पर पीड़िता रेणु देवी के खाते में 5 लाख की ठगी की राशि वापस कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, बेरी के कोइरी टोला चौधरी बिगहा निवासी रेणु देवी ने साइबर थाना में शिकायत दी थी कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है और उनके बैंक खाते से पांच लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए साइबर डीएसपी अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनराशि को ट्रैक कर संबंधित बैंक के सहयोग से पूर्ण राशि वापस दिलाई।
साइबर थाना की ओर से गुरुवार की शाम 5:24 बजे इसकी जानकारी औपचारिक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी गई। पोस्ट में बताया गया कि कैसे साइबर ठगों द्वारा महिलाओं, बुजुर्गों और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है और ऐसे मामलों में त्वरित शिकायत ही समाधान की कुंजी है। रेणु देवी ने पूरे प्रकरण में साइबर थाना की कार्यप्रणाली और तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर उन्होंने समय पर शिकायत नहीं की होती तो वह अपनी जीवनभर की जमा पूंजी से हाथ धो बैठतीं। उन्होंने पुलिस विभाग और साइबर सेल का हृदय से धन्यवाद जताया।
About The Author
