औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनएच-139 पर रिरियप थाना क्षेत्र के सड़सी गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार जीजा-साला समेत तीनों मजदूर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी जोगिंदर भुइयां, कुटुंबा थानाक्षेत्र के मुड़िला गांव निवासी धनंजय कुमार (जो जोगिंदर के साला हैं) और करमोदी भुइयां के रूप में हुई है। ये तीनों मजदूर औरंगाबाद शहर में मजदूरी का कार्य करते हैं और प्रतिदिन बाइक से आते-जाते हैं।
घटना के संबंध में घायल जोगिंदर भुइयां ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह अपने ससुराल मुड़िला गांव में रहकर काम करता है और प्रतिदिन साले धनंजय कुमार व साथी करमोदी के साथ औरंगाबाद मजदूरी करने आता है। मंगलवार को भी तीनों एक साथ बाइक से काम पर गए थे और काम खत्म कर शाम को वापस लौट रहे थे, तभी सड़सी गांव के पास अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों को तत्काल निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। वहीं, दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि तीनों मजदूरों की स्थिति अभी सामान्य है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। इलाजरत घायलों ने बताया कि वे इस संबंध में लिखित आवेदन देकर रिरियप थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराएंगे।
परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद पूरे परिवार में चिंता का माहौल है। हादसे ने एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से बढ़ रहे सड़क हादसों की गंभीरता को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर नियमित गश्ती और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
