औरंगाबाद: पागल कुत्ते के हमले में 20 लोग घायल, इलाके में दहशत

औरंगाबाद: पागल कुत्ते के हमले में 20 लोग घायल, इलाके में दहशत

औरंगाबाद। रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवाडीह, आशा बिगहा, भदवा बाजार और हरिहरगंज गांवों में बुधवार की सुबह एक पागल कुत्ते के हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल, रफीगंज सीएचसी और निजी क्लीनिकों में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह 6 से 8 बजे के बीच की है जब लोग टहलने या शौच के लिए बाहर निकले थे। उसी दौरान एक ही पागल कुत्ता लोगों को दौड़ाकर काटता रहा, जिससे लगातार 20 से अधिक लोग उसकी चपेट में आ गए।

 सदर अस्पताल में इलाज करा रहे विनय राम, लाल बहादुर, शिवकुमार, लक्षमिनिया देवी, , जनार्दन ठाकुर, और गया सिंह समेत कई अन्य घायलों ने बताया कि कुत्ता बेकाबू हो गया था और जिसने भी भागने की कोशिश की, वह उसे दौड़ाकर काट लेता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ते को पकड़ने या मारने के लिए प्रशासन की ओर से कोई तत्काल कदम नहीं उठाया गया, जिससे लोगों में गंभीर असुरक्षा की भावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थलों पर आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग की है।

Views: 65
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND