औरंगाबाद: पेड़ काटते वक्त हादसे में व्यक्ति की मौत

औरंगाबाद: पेड़ काटते वक्त हादसे में व्यक्ति की मौत

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के है, जहां पेड़ काटने के दौरान हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। खुटहन गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप कुशवाहा की यह दुखद मृत्यु इलाज के दौरान हुई।मृतक के भाई राजेश कुमार ने बताया कि दिलीप कुशवाहा, जो पेशे से कारपेंटर थे, रविवार सुबह हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव के ठेकेदार सुनील कुमार के साथ पेड़ काटने बरपा गांव गए थे। शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि पेड़ काटते समय दिलीप के ऊपर एक पेड़ गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत उन्हें अनुमंडल अस्पताल, दाउदनगर ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी कविता देवी और उनके तीन बेटों—सोनू कुमार, सुमित कुमार, और सुशांत कुमार—का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के अन्य सदस्य भी इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND