औरंगाबाद: आर्केस्ट्रा डांसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
औरंगाबाद। शहर के महुआ शहीद मोहल्ले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। दिल्ली की रहने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर नेहा सिंह (29 वर्ष) ने शनिवार देर रात अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नेहा हरिहरगंज में एक कार्यक्रम से लौटने के बाद अपने पति दर्पण पासवान से फोन पर कहासुनी के बाद तनाव में आ गई थी।
नेहा की यह दूसरी शादी थी। उन्होंने डेहरी ऑन सोन के ऑर्केस्ट्रा संचालक दर्पण पासवान से विवाह किया था और पिछले तीन वर्षों से औरंगाबाद में बाबू लाल प्रसाद के घर किराए पर रह रही थीं। उनके साथ उनका 10 वर्षीय बेटा भी रहता था। घटना के वक्त पति दर्पण किसी कार्य से रोहतास गए हुए थे। शनिवार को नेहा हरिहरगंज में एक ऑर्केस्ट्रा शो में प्रस्तुति देकर लौटी थीं। रात में उन्होंने दर्पण से फोन पर बात की, जिसके दौरान कथित रूप से झगड़ा हुआ। इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया और दोबारा फोन नहीं उठाया।
नेहा के बेटे ने पुलिस को बताया की मम्मी शराब पीती थीं और पापा पर शक करती थीं। अकसर कहती थीं कि मर जाएंगे, फांसी लगा लेंगे। शनिवार को भी उन्होंने यही कहा था। मैं समझा रहा था कि पापा सिर्फ काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे दूसरे कमरे में सुला दिया।
देर रात तक जब नेहा ने फोन नहीं उठाया, तो पति दर्पण ने साथ काम करने वाली डांसर रोशनी को फोन किया और कमरे में जाकर देखने को कहा। रोशनी ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि नेहा पंखे से लटकी हुई थीं। उन्होंने शोर मचाया, जिससे आस-पड़ोस के लोग और मकान मालिक मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, और उन्होंने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। नेहा के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। फोन कॉल डिटेल और चैटिंग के आधार पर जांच की जा रही है। आत्महत्या के पीछे की असली वजह की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
About The Author
