औरंगाबाद: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गेट स्कूल के पास ठेकेदार से दो लाख की चेन और अंगूठी लूटी, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गेट स्कूल के पास ठेकेदार से दो लाख की चेन और अंगूठी लूटी, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के क्लब रोड इलाके में बुधवार को दोपहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने पीएचईडी विभाग के एक ठेकेदार से चाकू के बल पर लाखों की ज्वेलरी लूट ली। घटना गेट स्कूल के पास हुई, जब पीड़ित ओम प्रकाश सिंह अपनी बाइक से पीएचईडी ऑफिस जा रहे थे। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इशारे से उन्हें रोका, डराया और फिर गले से सोने की चेन और हाथ से अंगूठी छीन कर फरार हो गए।

पीड़ित से दिनदहाड़े हुई लूट

पीड़ित ओम प्रकाश सिंह मूल रूप से दाउदनगर के अंछा गांव के रहने वाले हैं, और वर्तमान में बिजौली रोड स्थित वास्तु विहार फेज वन में रहते हैं। वे पीएचईडी विभाग में ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच वे क्लब रोड की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और धमकी देते हुए चेन और अंगूठी छीन ली।

चाकू दिखाकर डराया, फिर लूट कर भागे

पीड़ित के मुताबिक, बदमाशों ने पहले गले से सवा लाख रुपए की सोने की चेन छीनी। फिर जब अंगूठी देने में उन्होंने थोड़ी देर की, तो बदमाश चाकू दिखाकर धमकाने लगे। डर के मारे उन्होंने लगभग 75 हजार रुपए की अंगूठी भी दे दी। लूट की कुल कीमत दो लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है।

शोर मचाया, फिर भी भाग निकले अपराधी

घटना के समय ओम प्रकाश सिंह ने शोर भी मचाया, जिसके बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भीड़ को चकमा देकर भागने में सफल रहे। इसके बाद पीड़ित नगर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Views: 60
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND