औरंगाबाद: गला दबाकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति फरार
औरंगाबाद। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित ओरा शेखपुरा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव और मृतका के मायके में मातम पसरा है। सोनी देवी की हत्या उसके पति रंजन राम ने की, जो कथित रूप से मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। मृतका के पिता श्यामसुंदर राम ने बताया कि उनकी बेटी को वर्षों से प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सोनी देवी स्नान के लिए बाथरूम में गई थी। इसी दौरान रंजन राम ने जबरन दरवाजा खुलवाया और अंदर घुसकर उसका गला दबा दिया। शोर सुनकर सास दौड़ी और आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सोनी के पिता श्यामसुंदर राम तुरंत पहुंचे और बेटी को जीवित समझकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता के अनुसार, वर्ष 2014 में सोनी की शादी रंजन राम से हुई थी। जल्द ही यह स्पष्ट हो गया था कि रंजन की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। उसका इलाज रांची से चल रहा था, लेकिन बीमारी की आड़ में वह बेटी को लगातार प्रताड़ित करता रहा। घर में आए दिन झगड़े होते थे, और मारपीट की घटनाएं भी सामान्य थीं। इस वजह से सोनी अक्सर अपने पांच वर्षीय बेटे ऋषभ के साथ मायके में ही रहती थी। कई बार दोनों परिवारों ने मिल बैठकर समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी।
घटना से महज एक महीना पहले ही रंजन के पिता सुरेंद्र राम, जो कि होमगार्ड थे, का निधन हुआ था। उसी मौके पर सोनी अपने ससुराल आई थी। बेटे ऋषभ को वह मायके में ही छोड़ आई थी और कुछ दिनों में वापस लौटने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। घर में रंजन का बड़ा भाई भी अपने परिवार के साथ अलग रहता है। घटना के समय वह भी पास ही मौजूद था, लेकिन हत्या कैसे हुई, इस पर वह कुछ स्पष्ट नहीं बता सका। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है।
About The Author
