औरंगाबाद: BA की परीक्षा देने जा रही छात्रा बाइक से गिरी, गंभीर रूप से घायल
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के रफीगंज बराही पथ पर कड़सारा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक हादसे में बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई। घायल छात्रा का नाम लाडली खातून (18) है, जो पोगर पंचायत के तेंदुआ गांव निवासी मोहम्मद कमरुद्दीन की बेटी है। वह उर्दू ऑनर्स से बीए की परीक्षा देने के लिए अपने पिता के साथ औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज जा रही थी। मोहम्मद कमरुद्दीन ने बताया कि कड़सारा गांव के पास एक मोड़ पर सड़क पर बनाई गई ठोकर (स्पीड ब्रेकर) के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। इस वजह से लाडली बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को पहले रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि लाडली के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, और उसके दाहिने कान से खून निकल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों की गति नियंत्रण के लिए एक ठोकर बनाई है, लेकिन यह ठोकर अब दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ठोकर के कारण आए दिन वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
About The Author
