औरंगाबाद : पशु चिकित्सक पर रॉड और पिस्टल की बट से जानलेवा हमला, रुपए लूटने का भी आरोप
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में एक पशु चिकित्सक के साथ हुई बर्बर मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी है। घटना जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुही और खपिया गांव के बीच की है, जहां अजय कुमार नामक पशु चिकित्सक पर लोहे की रॉड और पिस्तौल की बट से हमला किया गया। अजय कुमार, जो अंबा थाना क्षेत्र के हड़िया गांव के निवासी हैं, इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें कुटुंबा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल अजय कुमार ने बताया कि पूरी घटना की शुरुआत एक फोन कॉल से हुई। किसी कुलदीप पासवान नामक व्यक्ति ने खुद को दुधमी गांव (माली थाना क्षेत्र) का बताकर गाय को सीमेन देने के बहाने उसे बुलाया। जब अजय वहां पहुंचे, तो उक्त व्यक्ति ने फोन उठाना बंद कर दिया। वह लौटने लगे, तभी सुही और खपिया गांव के बीच रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया।
हमलावरों ने लोहे की रॉड और पिस्तौल की बट से पीट-पीटकर अजय को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अजय का कहना है कि उनका हमलावरों से कोई निजी विवाद नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जिस शख्स ने उन्हें फंसाया, वह पहले से विवादित किस्म का व्यक्ति है। इतना ही नहीं, अजय ने यह भी आरोप लगाया कि जब पहले थाने में शिकायत की गई थी, तो पुलिस ने आरोपी को सिर्फ डांट-फटकार कर छोड़ दिया, जिससे उसकी हिम्मत और बढ़ गई।
घटना के संबंध में अजय ने कुटुंबा थाना में आवेदन देकर अंबा थाना क्षेत्र के हड़िया गांव निवासी राजकुमार सिंह, उसके पुत्र शिवपूजन कुमार, नवीनगर थाना क्षेत्र के धनाव गांव निवासी पृथ्वी कुमार और संदीप कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है।
इसके अलावा, अजय ने मारपीट के साथ-साथ लूटपाट का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के समय उनके साथ मारपीट करने वालों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीताई बिगहा गांव निवासी बंटी कुमार, कुटुंबा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी प्रिंस कुमार, अंबा थाना क्षेत्र के चंदौत गांव निवासी मथुरा सिंह, अमित कुमार और अभिषेक कुमार भी शामिल थे। इन लोगों ने उनकी बाइक रुकवाकर पहले मारपीट की और फिर उनके रुपये भी छीन लिए। फिलहाल घायल अजय कुमार अस्पताल में भर्ती हैं
About The Author
