औरंगाबाद: भीषण गर्मी और लू को देखते हुए 13 मई से 11.30 बजे तक चलेंगे शिक्षण संस्थान डीएम ने जारी किया आदेश

औरंगाबाद: भीषण गर्मी और लू को देखते हुए 13 मई से 11.30 बजे तक चलेंगे शिक्षण संस्थान डीएम ने जारी किया आदेश

औरंगाबाद। जिले में लगातार बढ़ती गर्मी और लू की तीव्रता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों के संचालन समय में बदलाव का निर्णय लिया है।

जिलाधिकारी  ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि 13 मई  से जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षाएँ अब केवल सुबह से लेकर 11:30 बजे तक ही संचालित की जाएंगी। यह आदेश सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए लागू रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में तापमान अत्यधिक बढ़ गया है और दोपहर के समय लू का प्रभाव अधिक हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस कारण यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि बच्चों को गर्मी और लू से बचाया जा सके।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND