औरंगाबाद : बकाया पैसे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह घायल

औरंगाबाद : बकाया पैसे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह घायल

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिम्हा भुइयां टोला में बकाया पैसे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट की घटना में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों की पहचान मिथिलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, रीना कुमारी, रीमा कुमारी, शीला देवी और दिनेश कुमार के रूप में हुई है। घायल मिथिलेश भुइयां ने बताया कि मंगलवार की रात उसकी बहन रीना चापाकल पर पानी लेने गई थी, तभी पहले के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, मगर हमलावरों ने पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर उदय कुमार की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। मिथिलेश भुइया ने गांव के ही विलास भुइया, कमलेश भुइया, रंजन भुइया, अजय भुइया और ललिता देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने बताया कि रंजन भुइया की बेटी की शादी में उसने 8 हजार रुपये उधार दिए थे, लेकिन पैसा मांगने पर विवाद होता रहा। इसी को लेकर मारपीट की नौबत आ गई।

उधर, इलाज के लिए अस्पताल गए परिवार के घर में चोरी भी हो गई। मिथिलेश ने बताया कि चोरों ने घर में घुसकर 10 हजार रुपये नकद, गहने और अन्य सामान चुरा लिया। जब इलाज के बाद परिवार घर लौटा, तो सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। मिथिलेश ने कहा कि उसका घर फूस का है और बारिश में पानी टपकता है। उसने घर पर करकट लगवाने के लिए दो दिन पहले ही रिश्तेदार से 10 हजार रुपये कर्ज पर लिए थे, लेकिन वह रकम भी चोरी हो गई। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बुधवार सुबह थाने में शिकायत दी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Views: 16
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND