गांव-गांव जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहें भाजपा कार्यकर्ता
हसपुरा। भाजपा चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत हसपुरा भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की टोली रविवार को प्रखंड के डुमरा, मनपुरा, नरसन, त्रिलोकी बिगहा एवं अन्य गावों में जनसंपर्क कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनमानस को बताया। साथ हीं यह भी बताया कि सरकार के द्वारा प्रत्येक गांव एवं टोला पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया जाना है।
इसी दौरान आगामी 30 अप्रैल को नरसन गांव के त्रिलोकी बिगहा में एवं आगामी 04 जून को डुमरा, मनपुरा में सरकार के स्तर से शिविर लगाया जाएगा। शिविर में लाभार्थी अपना आवेदन देकर सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। राशनकार्ड, अंत्योदय योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, किसान सम्रद्धि योजना सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ शिविर में आवेदन देकर लें सकते हैं।
सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए आम जनता को प्रेरित किया गया। जनसंपर्क अभियान में चितरंजन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मिन्टु शर्मा, मनोज शर्मा, अनिल आर्य, वीरेन्द्र कुमार, उपेन्द्र शर्मा, नन्दन यादव, सुधांशु शेखर पिन्टु, सुनिल सिंह, नवल सिंह, मंजू देवी, कमला कुंवर, महेश साव, बुटन भगत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहें।
About The Author
