भाजयुमो ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकला भव्य मशाल जुलूस
औरंगाबाद। कारगिल विजय दिवस की संध्या पर शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेतृत्व में एक भव्य मशाल जुलूस निकाला गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह की अगुवाई में यह जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। पूरे आयोजन के दौरान कार्यकर्ताओं में देशभक्ति का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। जुलूस के दौरान "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्", "शहीदों अमर रहें" और "कारगिल के वीरों को नमन" जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। हाथों में मशाल और तिरंगा थामे कार्यकर्ताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा के कई वरीय नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें गोपाल शरण सिंह, अनिल कुमार सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, औरंगाबाद विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार, अभिषेक कुमार बसु, मोनू, राहुल, बबलू, आदित्य प्रताप, ऋषि, विक्की, काली, पिंटू कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, अमित गुप्ता, सुमन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, रंजय अग्रहरि, कमल सिंह, आदित्य कुमार, कुणाल कुमार, कुश कुमार, नीरज गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य विजय का प्रतीक नहीं, बल्कि भारत माता के वीर सपूतों के अद्वितीय बलिदान, साहस और मातृभूमि के प्रति उनकी निष्ठा का स्मरण दिवस है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी बताया कि इस मशाल जुलूस का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और उन्हें यह संदेश देना है कि हमारे सैनिक सीमाओं पर कितनी कठिन परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करते हैं। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनके बलिदान को सदा स्मरण रखें और उन्हें यथोचित सम्मान दें। कार्यक्रम का समापन शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
About The Author
