औरंगाबाद: सोन नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत, दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे दोनों
औरंगाबाद। जिले के दाउदनगर क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां रविवार को दो किशोरों की सोन नदी में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों किशोर अपनी चचेरी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नदी में नहाने उतरे थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतकों की पहचान दाउदनगर वार्ड नंबर-7 के नालबंद टोली मोहल्ला निवासी जीतवहन राम के 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार और सत्येंद्र राम के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। रविवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे उनके परिवार की 80 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमारी देवी का अंतिम संस्कार सोन नदी के घाट पर किया गया था। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रवि और पवन नहाने के लिए नदी में उतर गए, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव के चलते दोनों डूब गए।
हादसे के समय घाट पर मौजूद जितेंद्र कुमार और शंकर राम ने उन्हें डूबते देखा तो बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन बहाव तेज होने और गहराई ज्यादा होने के कारण वे भी खुद को संभाल नहीं सके। इसी दौरान विनय पासवान नामक युवक ने अदम्य साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और किसी तरह जितेंद्र और शंकर को बचा लिया, लेकिन रवि और पवन को बचाना संभव नहीं हो सका।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया और काफी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही दाउदनगर सीओ शैलेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष आरती कुमारी और एसआई सुदीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में मातम छा गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री परिषद कौशलेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रमन पुरी, प्रतिनिधि मुन्ना कुमार और रामकरण पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। ग्रामीणों और परिजनों ने मृतकों के परिवार को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा देने की मांग की है। मृतक रवि अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता जीतवहन राम बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। वहीं, पवन अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और उसके पिता सत्येंद्र राम ई-रिक्शा चलाकर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं। दोनों परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय बताई जा रही है।
About The Author
