औरंगाबाद : बाइकों की आमने-सामने टक्कर: किराना दुकानदार की मौत, तीन घायल

औरंगाबाद : बाइकों की आमने-सामने टक्कर: किराना दुकानदार की मौत, तीन घायल

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गोह थाना क्षेत्र के पीपरा मोड़ के पास हुई, जहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में जलालपुर निवासी 40 वर्षीय राजू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके तीन रिश्तेदार घायल हो गए।

राजू कुमार पेशे से किराना दुकानदार थे और अपने परिवार का भरण-पोषण उसी दुकान के जरिए करते थे। रविवार को वे अपने सबसे बड़े साढ़ू सत्येंद्र साव के बेटे की शादी के लिए लड़की देखने गए थे। लौटते समय तीनों—राजू कुमार, सत्येंद्र साव और लक्ष्मण साव—एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में घायल सत्येंद्र साव (मंजुराहा गांव), सुभाष यादव (बाजार वर्मा गांव) और लक्ष्मण साव (शिव बिगहा) को तुरंत पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर स्थिति में मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया रेफर कर दिया है।

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया और परिजन शव से लिपटकर रोते-बिलखते नजर आए। गोह थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि घटनास्थल से दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के पीछे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।

Views: 23
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND