औरंगाबाद:पांच दिन से लापता बुजुर्ग का आहर में मिला शव
औरंगाबाद। शहर से सटे जलवन आहर में दो दिन पहले मिले एक अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सैलवां गांव निवासी 65 वर्षीय नाटो भुइंया के रूप में हुई है, जो बीते 29 जुलाई से लापता थे। पुलिस ने शनिवार को शव की शिनाख्त के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी सरस्वती देवी और अन्य परिजन जब थाने पहुंचे तो शव की पहचान की। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया। मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की है।
परिजनों ने बताया कि नाटो भुइंया 29 जुलाई को अपनी बेटी के घर पितांबरा जाने के लिए निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। अगले दिन जब बेटी से बातचीत हुई, तब पता चला कि वे अब तक वहां नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद से परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार को जलवन आहर में स्थानीय लोगों को एक सड़ा-गला शव मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की स्थिति बेहद खराब थी, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि नाटो भुइंया का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर गए, जिससे डूबकर उनकी मौत हो गई। शव कई दिन तक पानी में रहने के कारण सड़ चुका था। पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए उसे थाने में रखा गया था। तीन दिनों से शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण इलाके में कई तरह की चर्चाएं थीं। अंततः शनिवार को परिजनों ने शव की पहचान कर ली, जिससे मृतक की गुमशुदगी पर से पर्दा उठ गया। परिजन शव की स्थिति देखकर भावुक हो उठे। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
About The Author
