औरंगाबाद : करंट से झुलसे युवक की रास्ते में मौत, टूटी तार ने ली जान

औरंगाबाद : करंट से झुलसे युवक की रास्ते में मौत, टूटी तार ने ली जान

औरंगाबाद। औरंगाबाद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आकर एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना जिले के दक्षिणी उमगा पंचायत अंतर्गत मुंशी बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान गणेश भुइंया के पुत्र आशिक भुइंया के रूप में हुई है। बताया गया कि सोमवार देर रात आशिक शौच के लिए घर से निकला था। गांव के रास्ते में पहले से टूटी हुई हाई टेंशन तार पड़ी थी, जो अंधेरे में नजर नहीं आई। जैसे ही उसका पैर उस तार पर पड़ा, वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और परिजन भी दौड़ पड़े।

किसी तरह से बिजली का कनेक्शन काट कर उसे करंट से अलग किया गया और आनन-फानन में मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आशिक परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और मजदूरी कर के परिवार का भरण-पोषण करता था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और दो महीने का एक बेटा भी है। आशिक की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी, माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले राइस मिल संचालक और दो किसानों की भी करंट से मौत हो चुकी है।

Views: 20
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND