औरंगाबाद: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव
औरंगाबाद। जिले के बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव के पास शुक्रवार की रात से लापता एक युवक का शव शनिवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बिक्कु कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दाउदनगर प्रखंड के लाला अमौना गांव का रहने वाला था और पेशे से राजमिस्त्री था। परिजनों के अनुसार, बिक्कु शुक्रवार को अपनी पत्नी पूजा देवी को डॉक्टर से दिखाने के लिए गया था। लौटते वक्त गोह में बस से उतर गया और पत्नी से कहा कि "बच्चों की देखभाल में परेशानी हो रही है, इसलिए मौसी के घर घोंटा गांव जा रहा हूं, तुम घर चली जाओ।" इसके बाद वह लापता हो गया।
मृतक की पत्नी ने रात लगभग 9 बजे मौसी को कॉल किया तो उन्होंने बताया कि बिक्कु अब तक वहां नहीं पहुंचा है। इसके बाद परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। मौसेरे भाई रविंद्र ने खोजबीन शुरू की, लेकिन रात भर कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह झिकटिया गांव के पास सड़क किनारे उसका शव मिला। सूचना मिलते ही बंदेया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया।
परिजनों ने बताया कि शव जिस स्थान पर मिला है, वह इलाका सुनसान है और वाहनों का आना-जाना भी कम होता है। शव पर कई जगह जानवरों के पंजों के निशान थे, एक कान और होंठ भी नोचा हुआ था। परिजनों को आशंका है कि शव मिलने से पहले जानवरों ने उसे नोच डाला होगा। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
About The Author
