औरंगाबाद: ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी व एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
औरंगाबाद। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने शनिवार को संयुक्त रूप से औरंगाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया, जिसके तहत प्रत्येक माह ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा एवं भंडारण व्यवस्था की समीक्षा अनिवार्य है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस की सुरक्षा, सीलिंग व्यवस्था, निगरानी प्रणाली, अग्निशमन यंत्र, प्रकाश व्यवस्था एवं तापमान नियंत्रण की समुचित व्यवस्था की जांच की। उन्होंने वेयरहाउस के भीतर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी तकनीकी और भौतिक मानकों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि "चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मासिक निरीक्षण के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।"
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने और सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को हर समय सक्रिय बनाए रखने का निर्देश दिया।
About The Author
