औरंगाबाद में बीएसएससी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

औरंगाबाद में बीएसएससी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

औरंगाबाद। आज जिले में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी के पद हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा कक्षों में बैठने की व्यवस्था, पेयजल, बिजली, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, परीक्षा सामग्री की उपलब्धता तथा प्रवेश और निकास की समुचित व्यवस्था की जांच की।

उन्होंने केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों से संवाद करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों के चारों ओर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो तथा निगरानी पूरी तरह सख्त रखी जाए।

जिला पदाधिकारी ने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु परीक्षा केंद्रों पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND