राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारन से मिलेगा भाईचारे को बढ़ावा : डीएलएसए
औरंगाबाद। औरंगाबाद में 10 मई को लगनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी अंतिम चरण में है।इसे लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद की सचिव तान्या पटेल ने जिलेवासियों से अपील की है। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का बढ़कर-चढ़कर निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादों के निस्तारन से परिवार के साथ-साथ समाज में भी भाईचारे की भावना प्रबल होती है।
सचिव ने न्यायालय कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व कार्यालय में आते हैं, तो संबंधित वाद में उनसे प्री-काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन उनके वाद के निस्तारण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में हो रहा है। इसमें और तेजी लाया जाना आवश्यक है। कहा कि आमजनों अपील है कि वे ज्यादा-से ज्यादा अपने वादों का निस्तारण कराए। अगर किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है, तो प्राधिकार के कार्यालय अथवा प्राधिकार से सोशल मीडिया अथवा किसी भी स्तर से संपर्क स्थापित करें।
About The Author
