औरंगाबाद : पेड़ से लटका मिला युवक का शव , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब मंजहरिया पहाड़ के पास एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान विजयनगर के भुइया बीघा टोल निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार यादव के रूप में की गई है। वह पांच दिन पहले ही नौकरी की तलाश में हरियाणा के गुरुग्राम गया था, लेकिन घर लौटते वक्त उसकी रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों के अनुसार, 27 अप्रैल को सुनील कुमार की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान सुनील का सिर भी फट गया था। विवाद के बाद पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई। अगले ही दिन यानी 28 अप्रैल को सुनील काम की तलाश में गुरुग्राम के लिए निकल गया।
सुनील के पिता दुखन यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही बेटे से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह वापस गांव लौट रहा है और इस वक्त वाराणसी में है। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और फिर परिजन उसका इंतजार करते रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोग जंगल के रास्ते खजुआतिया गांव जा रहे थे। जाते वक्त उस जगह कुछ नहीं दिखा, लेकिन लौटते समय मंजहरिया पहाड़ के पास पेड़ से युवक का शव लटका हुआ देखा। शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई।
मृतक सुनील कुमार की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। उसके चार बेटियां और एक बेटा है। पिता दुखन यादव का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह हत्या है और किसी ने उसे मारकर शव को पेड़ से लटका दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सलैया थाना के थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिजन जिस तरह से हत्या की आशंका जता रहे हैं, उस पहलू पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है।
About The Author
