रफीगंज के बीबीपुर मे किसान की हत्या
रफीगंज। रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के बीबीपुर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को हत्या कर शव को छुपा दिया गया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शंभू कुमार , एस आई महेश पासवान, मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया ।
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात में अजय सिंह, रूपेश सिंह एवं संतू सिंह ट्रैक्टर से कहीं निकले हुए थे। और गांव के ही फेवर ब्लॉक मालिक हरेंद्र सिंह से ट्रैक्टर लगाने को लेकर बात हुई थी लेकिन आखिरी में उनके द्वारा ट्रैक्टर वहां नहीं लगाया गया और रुपेश अपने घर पर ही ले जाकर ट्रैक्टर लगाया जब सुबह में फेवर ब्लॉक के पास आकर लोगों ने देखा तो अजय सिंह का शव छुपाया हुआ है।
तब गांव वाले जुटे और प्रशासन को सूचित किया। देखने से प्रतीत होता है मृतक व्यक्ति के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा हुआ है और कपड़े से गला घोटा गया है। घटना के बाद दोनों व्यक्ति फरार है। एफएसएल टीम और डॉग स्कॉट की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है।
About The Author
