औरंगाबाद: NH-139 पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल

औरंगाबाद: NH-139 पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल

औरंगाबाद। जिले में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर खैरा-खैरी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ने सामने से आ रहे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। हादसे में दो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो किशोरियां भी शामिल हैं। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव निवासी अजय शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और 24 वर्षीय सोहन कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक किसी निजी कार्य से दाउदनगर से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे।

वहीं घायलों में बभंडीहा गांव निवासी अख्तर साह के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रहमान, दाउदनगर के तकिया मोहल्ला निवासी स्व. रामनरेश राम की 17 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी और सीताराम की 16 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आशा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो दाउदनगर से सवारियां लेकर औरंगाबाद जा रही थी। ऑटो में पहले से ही अंकित, आशा और ज्योति सवार थे। कारा मोड़ के पास रहमान और बेल मोड़ पर सोहन भी ऑटो में सवार हुए। रहमान के मुताबिक, ऑटो सीएनजी से चलने वाला था और जैसे ही वह खैरा-खैरी मोड़ के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने सीधे ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो उछलकर पेड़ से जा भिड़ा। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया और आशा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से की। परिजनों को खबर मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। शवों से लिपटकर परिजन बिलखने लगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ऑटो चालक तथा हाइवा वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने और हादसों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Views: 64
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND