औरंगाबाद : शॉर्ट सर्किट से कर्मा रोड स्थित दुकान में लगी आग
औरंगाबाद। शहर के कर्मा रोड स्थित वन विभाग के सामने एक गली में रविवार देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक इंटीरियर डेकोरेशन की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं और आग की तेज लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान में रखा प्लाईवुड, कूलर और अन्य कीमती सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो चुका था। अनुमानतः कुल 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना के समय दुकान के मालिक राजीव कुमार और उनके कुछ कर्मचारी दुकान में ही मौजूद थे। आग लगते ही उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने यह दुकान महज छह महीने पहले शुरू की थी। वह मकानों के इंटीरियर का काम करते थे और मौसमी मांग को देखते हुए गर्मी में कूलर की बिक्री भी कर रहे थे। राजीव ने बताया कि दुकान में बड़ी मात्रा में प्लाईवुड, कूलर, फर्निशिंग सामग्री और इलेक्ट्रिकल उपकरण रखे थे, जो देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए। उनका कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच गई, वरना आग आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों तक फैल सकती थी। अगल-बगल स्टेशनरी, किराना और कपड़े की दुकानें थीं, जहां तक आग पहुंचती तो जानी नुकसान भी हो सकता था। अग्निशमन अभियान में अग्निशमन दल के कर्मियों सोनू कुमार, सुजीत कुमार, रामनाथ कुमार, प्रधान अग्निक सतीश कुमार, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, भृगु शंकर रजक, रंजीत पासवान, संजय कुमार राय, चंदन कुमार और छैला कुमार ने अहम भूमिका निभाई। उनकी तत्परता के कारण आग को नियंत्रित कर लिया गया और एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।
About The Author
