औरंगाबाद: सड़क हादसे में पूर्व मुखिया अवधेश यादव की मौत, परिजनों में कोहराम
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के तिलन विगहा मोड़ के पास शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व मुखिया अवधेश यादव (45) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना गोह थाने को दी, जिसके बाद थाना अध्यक्ष सुदीश कुमार, एसआई रंजीत कुमार और एसआई विवेक कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक को पहले जीवित समझकर गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के पलांकी गांव निवासी स्वर्गीय दुकान यादव के बेटे अवधेश यादव के रूप में हुई।
बाइक से निकले थे बाजार, पिकअप वाहन ने मारी टक्कर
मृतक के गांव के रहने वाले पंकज यादव ने बताया कि अवधेश यादव शनिवार शाम करीब 5 बजे अपने गांव पलांकी से गोह बाजार के लिए बाइक से निकले थे। उनका ससुराल गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर गांव में है। देर रात परिवार को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि रफीगंज-गोह मुख्य पथ पर जाजापुर और तिलन विगहा गांव के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
2006 से 2011 तक रहे मुखिया
अवधेश यादव गया जिले के आंती पंचायत के मुखिया रह चुके थे। उन्होंने 2006 से 2011 तक इस पद को संभाला था। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया।
पुलिस जांच में जुटी
गोह थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि यह मामला सड़क दुर्घटना का है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
About The Author
